पुरानी रंजिश को लेकर महिला को तलवार लेकर मारने दौड़ाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. संक्षिप्त विवरण आरोपी विशाल सतनामी प्रार्थीया गणेशा बाई सूर्यवंशी का पड़ोसी है और पुरानी रंजिश को लेकर आए दिन कुछ न कुछ बात पर आरोपी प्रार्थीया को गंदी-गंदी गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करते रहता है एवं जान से मारने की धमकी देता है| आज  सुबह करीब 7:00 बजे जब प्रार्थीया नल से पानी लेकर आ रही थी तो विशाल सतनामी बोला की हमारे घर के सामने से ही पानी लेकर जाती हो कोई दूसरे रास्ते से नहीं जा सकती क्या और कह कर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर के अंदर से लोहे का तलवार लेकर आया और लहराते हुए प्रार्थीया को दौड़ने लगा | डर के मारे प्रार्थीया अपने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर ली| प्रार्थीया के घर के बाहर विशाल सतनामी तलवार लहराते हुए बोल रहा था की बाहर निकल आज तेरे को जिंदा नहीं छोडूंगा | घटना को देखकर प्रार्थी के पड़ोसी आए और आरोपी को मना किए | प्रार्थी के रिपोर्ट पर सीपत थाना की टीम आरोपी के घर दबिश दी और आरोपी एवं उसके द्वारा बताए गए जगह से तलवार एवं फरसा बरामद कर एवं आरोपी को साथ लेकर सीपत थाना आई | आरोपी के खिलाफ  धारा 294, 323, 506 भा.द.वि 1860 एवं धारा 25, 27 आयुध अधिनियम 1959 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है| आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!