सौरव गांगुली को डे-नाइट टेस्ट के दौरान याद आया विश्व कप फाइनल…

कोलकाता. भारत ने ईडन गार्डंस स्टेडियम में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच (D/N Test) खेला. उसने इस मैच में बांग्लादेश को (India vs Bangladesh) पारी के अंतर से हराया. डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night Test) के आयोजन का श्रेय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को जाता है. अगर वे बोर्ड अध्यक्ष न होते तो भारतीय टीम (Team India) के लिए डे-नाइट टेस्ट का आयोजन शायद इतनी जल्दी मुमकिन भी नहीं था. यह गांगुली का सपना था और इसे साकार करने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. 

बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंतिम सत्र में कहा कि इस मैच के दौरान विश्व कप फाइनल जैसी अनुभूति हुई. पूर्व कप्तान ने कहा, ‘आप, आस-पास देखिए (प्रशंसकों को दिखाते हुए). क्या आपने यह देखा है? आपने कब आखिरी टेस्ट मैच में इतने दर्शक देखे थे? ऐसा लग रहा है कि यह विश्व कप का फाइनल हो.’

राहुल द्रविड़ से जब डे-नाइट टेस्ट (Day/Night Test) खेलने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वे इसे खेलना पसंद करते. द्रविड़ की यह बात गांगुली को खुशी देती है? इस पर गांगुली ने कहा, ‘यह उनका बड़प्पन. जब आपकी टीम के साथी आपकी तारीफ करते हैं तो यह निश्चित तौर पर अच्छा लगता है. यह बात उन्होंने कही है इसलिए यह विशेष है. मैं बेहद खुश हूं. हां, यह संतोषजनक अहसास है.’

क्या गांगुली भी गुलाबी गेंद (Pink Ball) के युग में होना मिस करते हैं?, ‘आप यह नहीं कह सकते क्योंकि हमारे समय में हमारे पास सब कुछ था. जब हम खेल रहे थे तब टी20 आया ही था और अब देखिए यह किस तरह से आगे बढ़ रहा है और अब यह है. इसलिए आप इस तरह नहीं सोच सकते.’

सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि क्या यहां से चीजें और बड़ी तथा बेहतर होंगी? इस पर गांगुली ने कहा, ‘भविष्य के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. हम सभी बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे. जरा सोचिए, अगर आपके पास इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया जैसी टीमें हैं और आप उनके साथ गुलाबी गेंद से खेल रहे हैं, सोचिए दर्शकों को क्या देखने को मिलेगा. सौरव गांगुली ने विराट कोहली के बारे में कहा, ‘वे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्होंने क्या शानदार पारी खेली. मैं अपने जमाने में कई महान खिलाड़ियों के साथ खेला हूं और वे उस श्रेणी में आते हैं. उनकी निरतंरता सुकूनदायक है. वह रन मशीन हैं.’

भारत को अब अगले साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत के न्यूजीलैंड के दौरे पर क्या गुलाबी गेंद से मैच देखने को मिल सकता है? इस पर गांगुली ने कहा, ‘अभी तक कुछ भी फैसला नहीं लिया गया है. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अभी हमारे पास समय है। देखते हैं.’

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं. एक ओर जहां चयनकर्ताओं ने बता दिया है कि वे धोनी की तरफ नहीं देख रहे हैं. वहीं, गांगुली ने कहा कि वे धोनी से बात करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक धोनी से बात नहीं की है, देखते हैं क्या होता है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!