ब्रजराजनगर स्टेशन में हुये रेल रोको आंदोलन के कारण यात्री गाड़ियों का परिचालन हुआ प्रभावित

बिलासपुर. बिलासपुर मंडल के ब्रजराजनागर स्टेशन में सुबह 05.55 बजे से 19.15 बजे तक हुए रेल रोको आंदोलन के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों में नियंत्रित करते हुये चलाई जा रही है | इस दौरान कुछ यात्री गाड़ियों को गंतव्य के पहले समाप्त तथा कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाई गई | विवरण इस प्रकार हैl
रास्ते में समाप्त की गई गाडियां 
1) गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल को रायगढ़ स्टेशन में समाप्त किया गया तथा यात्रियों की सुविधा हेतु इस गाड़ी को रायगढ़-बिलासपुर के मध्य पैसेंजर स्पेशल बनाकर सभी स्टेशनों में ठहराव के साथ चलाया गया |
2) गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल को सम्बलपुर स्टेशन में समाप्त किया गया |
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां 
1) गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया सरला-टीटलागढ़-रायपुर मार्ग से चलाई गई |
2) गाड़ी संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-लखोली-टीटलागढ़-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा मार्ग से चलाई गई |
3) गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड़- सम्बलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर मार्ग से चलाई गई |
4) गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा-टीटलागढ़-रायपुर मार्ग से चलाई गई |
5) गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा-टीटलागढ़-रायपुर मार्ग से चलाई गई |
रास्ते में नियंत्रित की गई गाड़ियां 
1 गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद हावड़ा रायगढ़ में।
2   22169 रानी कमला पति-संतरा गाछी रायगढ़ में।
3  12261 csmt- हावड़ा दुरंतो बिलासपुर में।
4  18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी उत्कल बिलासपुर से18.50 में रवाना की गई है ।
5  13287 दुर्ग-राजेन्द्र नगर भाटापारा से 18.35 में रवाना हुई है।आंदोलन समाप्त होने के पश्चात गाड़ियों का परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!