बस सुविधा समेत अन्य मांगो को लेकर अभाविप ने सीयू का किया घेराव
बिलासपुर.अभाविप गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव किया गया,और छात्रहित से जुड़े कई मुद्दे प्रशासन के समक्ष रखा गया। जैसे छात्रावास से जुड़े विभिन्न समस्यायों का तुरंत निदान हो। बस सुविधा,पीने के पानी की सुविधा,कैंटीन में डिजिटल पेमेंट की सुविधा इत्यादि उपलब्ध करवाई जाए। नये निर्मित भवन शीघ्रता से विभागों को आवंटित किये जाए। UGC के नियम के अनुसार 2 डिग्री कोर्स एक साथ कर सकते है ऐसा इस परिसर में भी जल्द से जल्द लागू हो। इन माँगो के साथ छात्रों ने छात्र अधिष्ठाता कल्याण को ज्ञापन सौंपा और कहा की जल्द से जल्द छात्रों से जुड़ी सभी समस्यायों का निराकारन हो।ज्ञापन शुभम पाठक के नेतृत्व में दिया गया,जिसमें गजेंद्र, अपूर्व, इंदीवर,राहुल,जितेंद्र,निकिता, विधि,सक्षम,अनन्या, प्रियांशु, अनिमेष,अमूल्य समेत करीब 60 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।