May 7, 2022
प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी स्तर के पुरस्कार समारोह का आयोजन
बिलासपुर. नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में 67वें रेल सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य में वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए कार्मिक विभाग के कर्मचारियों को प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र अग्रवाल, मुख्य कार्मिक अधिकारी (औ.सं) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 30 रेल कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इसमें मुख्यालय के 08 कर्मचारी, बिलासपुर मण्डल के 07 कर्मचारी, रायपुर मण्डल के 05 कर्मचारी, वैगन रिपेयर शॉप के 03 कर्मचारी एवं नागपुर मण्डल के 07 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । कर्मचारियों को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं रजत पदक से सम्मानित किया गया । राजेन्द्र अग्रवाल, मुख्य कार्मिक अधिकारी (औ.सं) ने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि जब आप अच्छा करते हैं तो आपको स्वयं अनुभव हो जाता है कि कार्य बेहतर ढंग से निष्पादित हुआ है । दरअसल, उत्कृष्ठ कार्य पुरस्कार हेतु निष्पादित नहीं किए जाते हैं अपितु उत्कृष्ठता मूलभूत रूप से एक आदत होती है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व में निहित हो सकती है । अपने कार्यों को उत्कृष्ठ ढंग से करने वाला व्यक्ति न केवल किसी कार्य विशेष को बल्कि प्रत्येक कार्य को उत्कृष्ठ तरीके से करता है और इस प्रकार अंततः वह उसकी जीवन शैली बन जाती है। दूसरी बात यह कि, उत्कृष्ठता निश्चित ही पुरस्कृत होती है । किसी भी स्तर की व्यवस्था में भले ही कुछ समय लग सकता है, किन्तु जिस प्रकार फूलों की महक तो फैलनी ही होती है ठीक उसी तरह उत्कृष्ठ कार्यों को सराहा ही जाता है, वह देर-सबेर पुरस्कृत होते ही हैं । अतः पुरस्कार प्राप्त नहीं होने का तात्पर्य यह कदापि नहं है कि आपका कार्य उत्कृष्ठ नहीं है । आधारभूत तथ्य तो यही है कि आप अपने द्वारा निष्पादित कार्य से कितने संतुष्ट हैं । यह आत्मावलोकन तो हमें निश्चित ही प्रतिदिन करना चाहिए कि कल की तुलना में आज नया क्या हुआ है, विशिष्ट क्या हुआ है । हाँ, जरूरी नहीं है कि, यह परिवर्तन प्रतिदिन दिखे, किन्तु यदि हम आत्मावलोकन करने की प्रक्रिया से गुजरने के अभ्यासी हो जाते हैं तो हमें दिखने लगता है कि यह सकारात्मक परिवर्तन हममें हो रहा है, कि यह रचनात्मकता हममें बढ़ रही है । उन्होंने कहा कि, आइये हम इस महान संगठन की उत्कृष्ठ परंपरा को और भी समृद्ध करेंगे व अपने कार्यों को उत्कृष्ठतम ढंग से निष्पादित करेंगे ।
इस कार्यक्रम में उदय कुमार भारती वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रायपुर, प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर, सग्राम सौरेन उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय, अशोक शर्मा उप.मुख्य कार्मिक अधिकारी, नीरज आनंद, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/राजपत्रित एवं सभी मण्डलों से आये हुये अधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डी.सी. मण्डल वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी (आर.पी.) ने किया ।