9 मई 2022 से जिला नारायणपुर में होगी बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती
नारायणपुर. छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप बस्तर संभाग के अंदरूनी वनांचल क्षेत्र के युवा-युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्य के साथ-साथ रोजगार का अधिक से अधिक अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नियमावली / निर्देशों के पालन में जिला नारायणपुर के लिए स्वीकृत बस्तर फाईटर आरक्षक के 300 पदो के विरुद्ध कुल 2973 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है, उपरोक्त पद के लिए भर्ती प्रक्रिया दिनांक 09 मई 2022 को प्रारंभ होगी।
बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया – 2022 के तहत जिला नारायणपुर में निम्नानुसार तिथि को सम्बंधित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जाँच कर उन्हें प्रवेश-पत्र जारी किये जायेंगे :-*
# *दिनांक 09-05-2022* को {400 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (महिला) वर्ग रोलनंबर 13001 से 13400 तक।
# *दिनांक 10-05-2022* को {336 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (महिला) वर्ग रोलनंबर 13401 से 13736 तक।
# *दिनांक 11-05-2022* को {144 अभ्यर्थी}
अनारक्षित – महिला {31 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 10001 से 10031 तक।
अन्य पिछड़ा वर्ग – महिला {93 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 11001 से 11093 तक।
अनुसूचित जाति – महिला {20 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 12001 से 12020 तक।
# *दिनांक 12-05-2022* को {500 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (पुरुष वर्ग) रोलनंबर 4001 से 4500 तक।
# *दिनांक 13-05-2022* को {500 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (पुरुष वर्ग) रोलनंबर 4500 से 5000 तक।
# *दिनांक 14-05-2022* को {668 अभ्यर्थी} अनुसूचित जनजाति (पुरुष वर्ग) रोलनंबर 5001 से 5669 तक।
# *दिनांक 15-05-2022* को {425 अभ्यर्थी}
अनारक्षित – पुरुष वर्ग {83 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 01 से 83 तक।
अन्य पिछड़ा वर्ग – पुरुष वर्ग {286 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 2001 से 2286 तक।
अनुसूचित जाति – पुरुष वर्ग {56 अभ्यर्थी}- रोलनंबर 1001 से 1056 तक।
*नोट :-* (i) अभ्यर्थियों की दस्तावेज जांच एवं प्रवेश पत्र जारी किये जाने की कार्यवाही दिनांक 09 मई 2022 को प्रारंभ होकर उपरोक्त समय-सारिणी के अनुसार प्रतिदिन प्रातः 07.00 बजे से शासकीय बालक हाईस्कूल ग्राउण्ड, जिला नारायणपुर में संपादित की जावेगी।
(ii) दस्तावेज जांच हेतु निर्धारित समय अनुसार उपस्थित हो रहे अभ्यर्थीगण आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये गये समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति तथा स्वयं का 02 नग पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होवें।
(iii) दस्तावेज जांच उपरांत शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पात्र उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी की जावेगी।