May 9, 2022
फुटओवर ब्रिज, नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार, बुकिंग कार्यालय एवं पार्किंग का लोकार्पण आज
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार स्टेशनों एवं गाडियों में यात्री सुविधाओं का विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । इसी संदर्भ में बिलासपुर स्टेशन के दूसरे छोर में लोको कालोनी तक हावड़ा छोर के 20 फीट चौड़े फुटओवर ब्रिज का विस्तार करने के साथ ही साथ द्वितीय प्रवेश द्वार, बुकिंग कार्यालय एवं पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ कल दिनांक 10 मई 2022 को प्रातः 11 बजे नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक एवं बिलासपुर के सांसद अरुण साव के कर कमलों द्वारा तथा सम्माननीय अतिथि बिलासपुर के विधायक शैलेष पाण्डेय एवं बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगा | इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय सहित अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे ।