May 10, 2022
श्री आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा महिला सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया
बिलासपुर. सम्मान छोटा हो या बड़ा दिल से किया गया सम्मान ही सबसे बड़ा सम्मान होता है हमेशा जरुतमंदो की हर वक़्त मदद करने वाली संस्था ओर हमेशा कुछ अलग करके लोगो के दिलो में बहुत ही जल्द राज करने वाली संस्था श्री आशीर्वाद फाउंडेशन ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में पामगढ़ के अंतर्गत ग्राम भीलोनी में सफाई मित्र महिलाओं की श्रीफल ,नास्ता, मटका व गरमी का दुश्मन ओ.आर. एस. देकर किया गया सम्मान। यह संस्था एक ऐसी संस्था है जो हर वक्त जरुतमंदो को ढूढ कर उनके लिए कुछ ना कुछ करते रहती है, फिर वो कुस्ट आश्रम हो या रोड में बिना चप्पल के घूम रहे लोग हो या कपड़े रोटी अन्य चीजों की कमी से जूझ रहे इंसान हो या फिर बेजुबान जानवर हो सब के साथ हमेशा खड़ी रहती है । इस कार्यक्रम में विषेस रूप में प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णा गौरहा, जांजगीर चापा जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास, राज चौहान ,दुष्यन्त धनजंय साहू आदि शामिल थे।