निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने मेडिकल मोबाइल यूनिट का किया औचक निरीक्षण

बिलासपुर.निगम कमिश्नर  अजय त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि मोबाईल मेडिकल यूनिटों में जांच व इलाज संबंधी सभी सेवाएं बेहतर स्वरूप में हों तथा दवाओं की निरंतर उपलब्धता ऐसे ही बनाएं रखें। मेडिकल टीम को मरीजों से अच्छा व्यवहार करने के साथ ही डाॅक्टरों को लू के संदर्भ में नागरिकों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।इसके अलावा मेडिकल कैंप के पास पानी,गर्मी को देखते हुए छायें की व्यवस्था और बैठक व्यवस्था दुरूस्त रखने जोन कमिश्नर को निर्देशित किए। वार्डो में लगने वाले कैम्प निर्धारित समय पर लगे तथा कैम्प से एक दिन पूर्व लोगों को जानकारी दें।
कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने आज मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट का औचक निरीक्षण किया तथा उक्ताशय के निर्देश अधिकारियों को दिए। यहॉं उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत नगर पालिक निगम बिलासपुर क्षेत्र में 04  मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित हैं, जो निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न वार्ड व बस्तियों में पहुंचकर मेडिकल कैम्प लगाती हैं तथा इन कैम्पों में लोगों की निःशुल्क जांच एवं उनका मुफ्त में इलाज किया जाता है।कमिश्नर  अजय त्रिपाठी  ने आज अमरैय्या चौक चांटीडीह में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट कैम्प का औचक निरीक्षण किया एवं वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा। यूनिट में स्थापित लैब, डॉक्टर कक्ष, ओ.पी.डी. आदि का निरीक्षण किया, रिकार्ड पंजी का अवलोकन किया तथा जांच व इलाज संबंधी बेहतर सेवाएं नागरिकों को सतत रूप से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। कैंप में मरीजों से भी कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने बातचीत कर कैंप के संदर्भ में फीडबैक लिया।
नर्स डे पर नर्सों के साथ केक काटा गया
निरीक्षण में पहुंचे निगम कमिश्नर  अजय त्रिपाठी ने नर्स डे के अवसर पर उपस्थित नर्सों को बधाई दिए तथा शाम को निगम कार्यालय में नर्सों को आमंत्रित कर उनके साथ केक काटकर नर्स डे की बधाई दिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!