हिंदी विश्वविद्यालय में गोशाला का शुभारंभ
वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत गोशाला की शुरूआत की गई है। विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में गोशाला के लिए तैयार की गई जगह पर 25 गाय का आगमन मंगलवार 17 मई को हुआ है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल ने गाय का पूजन कर गोशाला का शुभारंभ किया। डॉ. जगदीश नारायण तिवारी ने मंत्रोपचार कर पूजन संपन्न कराया।
गो अनुसंधान केन्द्र, देवलापार से प्राप्त देशी प्रजाति की गायों की देखरेख गोशाला में की जाएगी। गोशाला के माध्यम से छात्रों को गोबर एवं गोमूत्र आधारित रोजगार का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था विश्वविद्यालय की ओर से आगामी दिनों में करने की योजना हैं। गायों को पशु चिकित्सक डॉ. प्रसन्न बम और प्रतिकुलपति डॉ. चंद्रप्रकाश रागीट द्वारा देवलापार से वर्धा लाया गया।
इस दौरान प्रतिकुलपति डॉ. चंद्रकांत रागीट, महात्मा गांधी फ्यूजी गुरूजी सामाजिक कार्य अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो. मनोज कुमार, संस्कृति विद्यापीठ के प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी, डॉ. अनिल कुमार दुबे, डॉ. अनवर सिद्धीकी, कार्यकारी कुलसचिव सुशील पखिडे, सहायक कुलसचिव डॉ. राजेश्वर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे, संगीता मालवीय, तुषार वानखेडे आदी उपस्थित थे।