यादव समाज की मांग : शासन, छोटेलाल यादव के गुनाहगार आबकारी विभाग के आनंद वर्मा को तत्काल गिरफ्तार करे

बिलासपुर. यादव समाज बिलासपुर ने शासन से मांग की है कि  ग्राम चिल्हाटी निवासी स्वर्गीय छोटेलाल यादव के हत्यारे आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर आनंद वर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर उनके साथ गए कर्मचारियों और उन्हे सहयोग करने वाली सहायक आयुक्त पर तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाए। ज्ञात हो की आनंद वर्मा अपने साथ 15,20 लोग लेकर छोटेलाल के घर गए और छोटेलाल के साथ मारपीट की  और घर की महिलाओं के साथ गाली गलौच की और उन्हे मारने की धमकी दी गई इनके साथ दो संदिग्ध व्यक्ति भी थे जो अपने चेहरा को कपड़े से ढंके हुए थे। आनंद वर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर उसके साथ गए दो संदिध्ध व्यक्ति के बारे भी जानकारी लेकर शासन करवाही करे।

उसी प्रकार सेंट्रल जेल बिलासपुर में  छोटेलाल यादव के साथ की गई मारपीट और मृत्यु पर शासन दोषी अधिकारियों पर तुरंत हत्या करने का दोषी मान कार्यवाही करे। यादव समाज ने डीन सिम्स बिलासपुर से  मांग की है कि डाक्टर द्वारा दी गई एमएलसी  रिपोर्ट  पर जांच समिति बनाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। छत्तीसगढ़ यादव समाज ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है कि स्वर्गीय छोटेलाल यादव के छोटे छोटे तीन बच्चे है उन्हे तत्काल आर्थिक मदद की जाए और मृतक की पत्नी को किसी विभाग में नौकरी दी जाए।
छत्तीसगढ़ यादव समाज ने उम्मीद जताई है कि शासन इस ओर ध्यान देते हुए उपरोक्त मांगों पर जल्द फैसला लेगी। मांग करने वालों में पद्मश्री फूलबासन यादव, महापौर बिलासपुर रामशरण यादव, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा सोमनाथ यादव,अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेशअध्यक्ष भुनेश्वर यादव,जिला अध्यक्ष बिलासपुर जितेंद्र यादव,शिवशंकर यादव,युवा अध्यक्ष अमित यादव,अनिल यादव,शैलेंद्र यादव,नीरज यादव,जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव,वीनू सुमंत यादव,  पार्षद  अजय यादव,लक्ष्मी यादव,विजय यादव, संगठन सचिव जितेंद्र यादव,देसहा यादव समाज के अभिलेष यादव,कृष्ण कुमार यादव, झेरिया यादव समाज के दीपक यादव,मनोज यादव, अठोरिया यादव समाज के सुनील यादव,मनोज यादव,नवीन यादव, ढढोड़ यादव समाज के डा आई पी यादव, मनीष यादव, ठेठवार यादव समाज से डा गोविंद यादव,लक्ष्मण यादव आदि समाज प्रमुख शामिल हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!