बारिश से पूर्व सभी नालों की करें सफाई : कमिश्नर

बिलासपुर. बारिश के पहले शहर के सभी बड़े नाले-नालियों की सफाई पूरी हो जाना चाहिए,ताकि बरसात में नाले जाम ना हो और पानी का भराव ना हो सकें। उक्त निर्देश आज निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने दृष्टी सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिए की जिन जाम नालों की वजह से बारिश के मौसम में हमेशा समस्या होती है उन नालों की सफाई विशेष रूप से करें। बैठक में नाले-नालियों की सफाई के लिए जोन स्तर में चलाएं जा रहें सफाई अभियान की भी कमिश्नर ने समीक्षा की।
बिलासपुर में मानसून आने में अभी एक माह शेष है लेकिन निगम ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दिया है। आज कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने दृष्टी सभाकक्ष में सभी जोन एवं अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की.जिसमें मुख्य रूप से बारिश से पूर्व नाला -नालियों की सफाई और निर्माणाधीन पक्के नालों के संदर्भ में सभी जोन कमिश्नर और इंजीनियरों से जानकारी ली। ज्ञात है की अभी तक 85 नालों की सफाई पूर्ण हो चुकी है 14 नालों की सफाई जारी है तथा 19 नाले की सफाई अभी शेष है। इस दौरान कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने निर्माणाधीन नाले जिनके पूर्ण हो जाने से जल भराव की समस्या खत्म हो सकती है उन्हें प्राथमिकता के साथ तीव्र गति से एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए है। कश्यप नाला निर्माण  कार्य को त्वरित गति से करने के निर्देश भी दिए।इसके अलावा सभी जोन कमिश्नरों को अपने अपने जोन के जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर उसके समाधान की व्यवस्था करने के साथ ही अस्थाई कैंप के लिए भी स्थलों के भी चिन्हांकन के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने पेयजल समस्या के लिए भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए लोगों को राहत दिलाने के लिए व्यवस्था करें।इसके अलावा समीक्षा बैठक में कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने मितान योजना के तहत मिले आवेदनों और उनके निराकरण के संदर्भ में भी जानकारी लिया। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के संदर्भ में निर्देश देते हुए भवन शाखा प्रभारी व जोन कमिश्नरों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी जोन स्तर में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने दिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!