हेटमायर की पत्नी पर कमेंट कर फंस गए Sunil Gavaskar, कमेंट्री से हटाने की गई मांग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) दिग्गज खिलाड़ी के साथ-साथ अपनी कमेंट्री के लिए भी जाने जाते हैं. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) आईपीएल 2022 में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में कमेंट्री कर रहे हैं. गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए मैच के दौरान शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की पत्नी पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया है जिसके बाद वे बुरे फंस गए हैं.

गावस्कर का विवादित बयान

आईपीएल 2022 में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हराया. इस मैच में शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा थे और जब क्रीज पर हेटमायर बल्लेबाजी करने आए, तभी गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनके लिए कुछ ऐसे कमेंट किया, जिसके चलते उनकी खूब आलोचना हो रही है. हाल ही में हेटमायर पिता बने हैं. हेटमायर के क्रीज पर आते ही गावस्कर ने कहा, ‘शिमरन हेटमायर की पत्नी ने डिलिवर कर दिया है. क्या हेटमायर अब राजस्थान के लिए डिलिवर करेंगे?

कमेंट्री से हटाने की उठी मांग

राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे कैरिबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेयमायर (Shimron Hetmyer) पहली बार पिता बन गए हैं. हेयमायर कुछ दिन पहले ही आईपीएल का बायो बबल छोड़कर अपनी पत्नी के पास गयाना पहुंचे थे और पिता बनने के बाद वापस लौटे हैं. हेयमायर की की पत्नी पर गावस्कर के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की जमकर आलोचना कर रहे है और उन्हें कमेंट्री से हटाने की मांग उठ रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!