जिला पंचायत में मनाई गई स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि

बिलासपुर. जिला पंचायत परिसर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न सूचना क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। माल्यार्पण पश्चात् जिला पंचायत के नवनिर्मित सभा भवन में आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ उपस्थित जनों को दिलाई गई तथा स्व. राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक चेयरमेन बैजनाथ चंद्राकर रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने किया, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि सिंह- संसदीय सचिव रहीं। अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला अध्यक्ष शहर विजय पाण्डेय, बिल्हा प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक चेयरमेन बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि स्व.राजीव गांधी दूरसंचार क्रांति के जनक थे, आज हम जिस डिजिटल युग की व्यवस्था में जी रहे हैं, ये उनकी सरकार की देन है। पंचायतीराज, 18 वर्ष का मताधिकार, सीधे विकास का पैसा गांव तक पहुंचे ऐसी योजनाओं की जनक थे, स्व. राजीव गांधी। श्री चंद्राकर जी ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ी भूपेश बघेल सरकार राजीव गांधी के नाम पर जन उपयोगी योजनाओं, किसानों को राहत पहुंचाने वाली योजनाओं और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने वाली योजनायें चला रही है।

संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि राजीव गांधी सच्चे देशहित में काम करने वाले राजनेता थे, शांतिदूत थे, पंजाब लंबे समय से चल रहे उग्रवाद को उन्होंने शांत कराया, आज भी राजीव लोगोवाल समझौते को लोग याद करते हैं। कांग्रेसजनों को राजीव गांधी के बताये रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक राजीव न्याय योजना, राजीव भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना द्वारा आज किये जा रहे हस्तांतरण राशि का ब्यौरा दिया और कहा कि भूपेश बघेल सरकार किसानों, गौ पालकों और भूमिहीन कृषक मजदूरों के लिए क्रांतिकारी योजना लाई है।

कार्यक्रम को अध्यक्ष के रूप में संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए त्रिस्तरीय पंचायती राज लागू कर सत्ता का विकेन्द्रीयकरण राजीव जी ने किया, ग्राम पंचायत, ग्राम सभाओं को अधिकारयुक्त बनाया, अब विकास का फैसला विधानसभा और लोकसभा में नहीं जनपद और ग्राम पंचायतों में होता है। स्व. राजीव गांधी के नाम पर उन्होंने आज नवनिर्मित सभा भवन का लोकार्पण किया, उन्होंने घोषणा कि आज से यह सभा भवन स्व.राजीव गांधी सभा भवन के नाम से जाना जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने उपस्थित सभी कांग्रेसजनों को आतंकवादी विरोधी दिवस की शपथ दिलाई, सभा को जिला पंचायत सभापति जितेन्द्र पाण्डेय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य किरण यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अभय नारायण राय ने किया, आभार प्रदर्शन जिला पंचायत सदस्य राजेश्वर भार्गव ने किया। कार्यक्रम में सभापति शेख नजरूद्दीन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा घृतेश, सेवादल अध्यक्ष लास्कर, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, अरविंद शुक्ला, जावेद मेमन, वरिष्ठ नेता जफर अली, चिंतामन ओत्तलवार, हरीश तिवारी, एस.पी.चतुर्वेदी, श्रीमती पिंकी बतरा, अजय काले, जिला महामंत्री प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान, शहर प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय, अखिलेश बाजपेयी, मनीष श्रीवास्तव, अशोक सूर्यवंशी, सपना तिवारी, राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!