चेन्नई में महापौर रामशरण यादव का सम्मान

बिलासपुर. तमिलनाडु यादव महासभा ने शनिवार को चेन्नई में देशभर के नगरीय निकायों के निर्वाचित यादव महापौरों, अध्यक्षों व तमिलनाडु के निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमिलनाडु यादव महासभा के प्रेसिडेंट डॉ. नैसी जे रामचंद्रन, जनरल सेक्रेटरी डॉ. एआर सेलवाराज थ्ो। कार्यक्रम में बिलासपुर मेयर रामशरण यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान तमिलनाडु यादव महासभा की ओर से बिलासपुर मेयर रामशरण यादव के अलावा भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास यादव, तिरुपति महापौर डॉ. एस श्रीरिसा यादव, गाडरवारा के उप महापौर भूपेंद्र सिंह यादव, चेन्नई के डिप्टी मेयर एम नागेश कुमार व त्रिची निगम की उप महापौर जी दिव्या का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के बाद मेयर रामशरण यादव ने स्व. राजीव गांधी के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!