May 23, 2022
पीजी में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए अभाविप ने किया सेमिनार आयोजित
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई ने पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक सेमिनार आयोजित किया।जैसा की पूर्व से हीं ज्ञात है की देश के कई विश्वविद्यालयों में पीजी में दाखिला लेने के लिए एनटीए (NTA) के द्वारा इस वर्ष सीयुइटी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।जो की छात्रों के लिए पूर्ण रूप से नया हैं जिसके कारण छात्रों को फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा संबंधी कई प्रकार की दिक्कतें आ रही थी।अभाविप सीयू की इकाई ने छात्रों की इन सभी समस्यायों को ध्यान में रखते हुए इस विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया।राशि त्रिवेदी ने व गजेंद्र साहू ने दाखिले से संबंधित विभिन्न विषयों को विस्तृत रूप से रखा एव्ं सांभवी व कुबेर ने छात्रों के संशय को दूर किया।सेमिनार में करीब 90 से अधिक छात्र जुड़े रहे जो की छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश ओड़िसा झारखंड इत्यादि राज्यों से थे सेमिनार को होस्ट इंदीवर ने किया।