November 24, 2024

मार्क हॉस्पिटल के तत्वाधान में स्टोन कॉन्क्लेव लाइव वर्कशॉप का आयोजन 28 व 29 मई को

बिलासपुर. बिलासपुर अंचल में नए आयाम के और अग्रसर होते हुए नए तकनीक से मरीजों के इलाज को और सुविधाजनक बनाने के लिए स्टोन कॉन्क्लेव लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में किडनी की पथरी के इलाज के लिए नवीनतम तकनीक के बारे में बताया जायेगा और इस कार्यशाला में सारे यूरोलॉजीस्ट भाग ले रहे है उनको नई नई तकनीक नई लेजर मशीन और नई पद्धतियों से अवगत कराया जायेगा। इस वर्कशॉप में पुरे भारत से लगभग 70-80 यूरोलॉजीस्ट के भाग लेने की सम्भावना है। इस तरह का वर्कशॉप यूरोलॉजी सोसाइटी द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार कराया जा रहा है। स्टोन सर्जरी पर लाइव ऑपरेटिंग कार्यशाला मार्क हॉस्पिटल, छ.ग यूरोलॉजी सोसाइटी और यूरोलॉजीकल सोसाइटी ऑफ इंडिया वेस्ट जोन द्वारा स्टोन कॉन्क्लेव का आयोजन 28 और 29 मई को रखा गया है। इसका लाइव प्रसारण होटल आनंदा इम्पीरियल में किया जायेगा जिसमे राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय स्तर के प्रख्यात डॉक्टर द्वारा सर्जरी की जाएगी।  नेपाल से प्रख्यात् डॉ संजय खड्गी और भारत के प्रख्यात् डॉक्टर डॉ आर बी सबनिस, डॉ जे जी लालमलानी, डॉ कंदर्प पारीख, डॉ चंद्रा मोहन वड्डी, डॉ गौरांग शाह, डॉ कौशिक शाह डॉ नान्जप्पा के एम् डॉ हिरेन सोढा डॉ आदित्य शर्मा, डॉ शब्बीर हुसैन डॉ हर्षवर्धन तंवर,डॉ राहूल कपूर, डॉ जयंत कनस्कर और ओर्गनाइजिंग सेकेट्री डॉ कमलेश मौर्य के द्वारा सभी सर्जरी की जाएगी। बता दें लाइव वर्कशॉप में मिनी पी.सी.एन.एल, स्पाइन पी.सी.एन.एल,आर.आई.आर.एस, इ.सी.आई.आर.एस सर्जरी का प्लान किया गया है, जिसका लाइव प्रसारण होटल आनंदा इम्पीरियल में किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी जगह के जाने-माने यूरोलॉजीस्ट जो लाइव वर्कशॉप में उपस्थित रहेंगे। स्टोन कॉन्क्लेव लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप का कार्यक्रम दो दिनों तक संचालित किया जायेगा जिसमें 28-05-2022 को सुबह 8.00 बजे प्रारंभ हो जायेगा और जिसका समापन शाम 6.00 बजे तक किया जायेगा। 29-05-2022 को सुबह 8.00 बजे से वर्कशॉप पुन: प्रारंभ होकर 2.00 बजे तक कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा। मार्क हॉस्पिटल द्वारा इसी तरह पूर्व में भी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के उपर सफल लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट के माध्यम से लोगों की मदद करेंगे : एंका वर्मा
Next post जमीन के बदले रोजगार : इस बार भूविस्थापितों ने किया बिलासपुर मुख्यालय का घेराव
error: Content is protected !!