May 29, 2022
माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया
बिलासपुर. जनपद पंचायत बिल्हा छेत्र में सावित्री दास के नेतृत्व में महावारी स्वच्छता दिवस मनाया गया है ।विभिन्न गांव की महिलाओं को महावारी के विषय मे बताने के लिए रंगोली , नाटक , हाथों – पैरों पर आलता लगाने और पोस्टर और रैली इत्यादि कार्यक्रम करवाया गया है । जिसमे यह बताया गया है कि महावारी सभी महिलाओं के लिए एक शौभाग्य की बात है नारी में इतनी शक्ति होती है कि वह एक नए जीव को जन्म दे सकती है यह अभिशाप नही अपितु यह प्रकृति की अमूल्य देन है जिसके लिए हमे आभारी होना चाहिए ।इसमे महावारी के दौरान होने वाली छुआ- छूत को दूर करने और पारंपरिक विधि को छोड़कर नेपकिन / पैड को अपनाने की सलाह दी गई है ।महावारी होने की उम्र की जानकारी , इस समय होने वाली समस्या और इस समय क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए इस विषय पर भी विस्तार पूर्वक बताया गया है ।साथ भी यह भी बताया गया है कि यह आज के दिन ही नही वर्ष के पूरे दिन महावारी दिवस मानना चाहिए ।