67 वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह में रेलमंत्री ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को कार्मिक प्रबंधन दक्षता शील्ड से नवाजा गया

बिलासपुर. 67वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह पुरस्कार में उत्कृष्ट कार्मिक प्रबंधन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर को संयुक्त रूप से  रेलमंत्री  अश्विनी वैष्णव के करकमलों द्वारा कार्मिक प्रबंधन दक्षता शील्ड से नवाजा गया । रेल मंत्रालय द्वारा इस वर्ष 67वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह का आयोजन पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्वर में किया गया था ।  इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 3 रेल कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें  राजकुमार, डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर, नागपुर ,  रजनीश चौरसिया, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) अकलतरा एवं  के.सी. प्रियदर्शी, मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, रायपुर शामिल थे । 67वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह समारोह पुरस्कार समारोह में c रेलमंत्री  अश्विनी वैष्णव के हाथों कार्मिक दक्षता शील्ड पुरस्कार ग्रहण करने के अवसर पर  आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,  एस. के. गुप्ता, महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे तथा  राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!