June 5, 2022
अटल बिहारी वाजपेयी विवि में छायादार पौधे लगाए गए
बिलासपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय रासेयो द्वारा विश्वविद्यालय में परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया, जिसमें 20 छायादार पौधों का रोपण विश्वविद्यालय में अतिथियों के उपस्थिती में किया गया, विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई ने सभी के सहभागिता से एैसे ही समाज कल्याण में आगे आने की बात कही, अतिथी के रुप में उपस्थित डॉ विनोद तिवारी ने सभी युवाओं को बधाई देते हुए इस सफल आयोजन की तारिफ की। कार्यक्रम के संयोजक युटीडी रासेयो प्रभारी प्रो सुमोना भट्टाचार्य, प्रो गौरव साहू रहे सभी ने मिलकर पौधे रोपण के साथ उनके रखरखाव संवर्धन करने की बात कही , इस दौरान मा. कुलपति व अतिथियों के साथ सहायक कुलसचिव प्रदीप सिंह, विभागाध्यक्ष इंजी. यशवंत कुमार पटेल , सुरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी, अमित गुप्ता, उज्जवल सिंह, प्रियांशु मिश्रा, शुभम राय, अखिल शर्मा, एमएसडब्ल्यू समाज सेवक संघ, योगा संघ व स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।