June 6, 2022
खोंगसरा में तिवारी परिवार के शोक कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक धरमजीत सिंह के साथ अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव कोटा विधानसभा के दौरे पर रहे, खोंगसरा के प्रतिष्ठित तिवारी परिवार के शोक कार्यक्रम में शामिल हुए, राकेश तिवारी की माता स्व.श्रीमती प्रतिभा देवी तिवारी के तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अटल श्रीवास्तव के साथ उक्त कार्यक्रम में लोरमी विधायक धरमजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, शहर कांग्रेस महामंत्री समीर अहमद, पेण्ड्रा के पंकज तिवारी, कोटा के विकास सिंह सहित बिलासपुर जिले, गौरेला पेण्ड्रा जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी लोगों ने स्व.श्रीमती प्रतिभा देवी तिवारी के छायाचित्र पर पुष्प से श्रद्धांजली अर्पित की।