जल्द दुल्हन बनेगी साउथ की ये हसीना, इस डायरेक्टर को कर रही हैं डेट

साउथ की अगर बेहतरीन एक्ट्रेस का नाम लिया जाएगा तो उस लिस्ट में नयनतारा (Nayantara) का नाम जरूर शामिल होगा. बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकीं नयनतारा को इंडस्ट्री में एक लंबा अरसा हो चुका है और अब जल्द ही ये हसीना शादी के बंधन में बंधने जा रही है. शादी की तारीख अनाउंस कर दी गई है. 9 जून को नयनतारा डायरेक्टर विग्नेश सिवन संग शादी करेंगीं.

महाबलिपुरम में होगी शादी

साउथ की ये ग्रैंड वेडिंग महाबलिपुरम के एक रिसोर्ट में होने जा रही है जिसमें देश की कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगीं. दूल्हा दुल्हन ने तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से लेकर अपने साथी कलाकारों तक को इस शादी में इनवाइट किया है. जिससे साफ है कि ये शादी हाईप्रोफाइल होने जा रही है.

वैसे आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश सिवन एक दूसरे को पिछले 6 साल से डेट कर रहे थे. इनकी प्रेम कहानी की बात करें तो दोनों ने साथ काम किया था और तभी ये एक दूसरे को पसंद करने लगे. बात नजरों से बढ़कर दिल तक पहुंचीं तो ये एक रिश्ते मे बंध गए. पिछले साल इन्होंने सगाई की थी और अब सगाई के डेढ़ साल बाद इन्होंने पवित्र बंधन में बंधने का फैसला किया है. दोनों ने शादी की डेट 9 जून अनाउंस की है.

बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं नयनतारा

नयनतारा साउथ का बड़ा नाम हैं जो रजनीकांत से लेकर साउथ के हर बड़े एक्टर्स के सात काम कर चुकीं नयनतारा अब बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं. खबर है कि वो शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म का वो हिस्सा होंगी. हाल ही में इस फिल्म का टाइटल और इस फिल्म से शाहरुख का पहला लुक रिवील किया गया है. फिल्म का नाम है जवान.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!