June 9, 2022
60 लीटर महुआ शराब के साथ नाबालिग समेत दो पकड़ाए
बिलासपुर. मस्तुरी पुलिस की अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही 2 व्यक्ति से कुल 60 लीटर महुआ शराब जप्त नाम आरोपी 1 छोटू भार्गव पिता रामरत्न भार्गव उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम मगरउछला थाना चकरभाटा 2 अपचारी बालक मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जरिये मुखबिर से सुचना मिला की ग्राम कोनी आम बगीचा के ऐनीकेट के तरफ से लाल कलर के पैसन प्रो मोटर सायकल मे ग्राम मगरउछला की ओर से 2 वक्ति मोटर सायकल मे सफेद रंग के बोरी मे कच्ची महुआ शराब लेकर एनीकट के रास्ते महुआ शराब बिक्री करने कोनी की ओर आ रहा है lसूचना की तस्दीक हेतु मौके पर पुलिस पार्टी पहुंच कर घेराबंदी कर लाल रंग के मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति सफेद रंग के बोरी लेकर जाने वाले को रोक कर नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम छोटू भार्गव पिता रामरतन भार्गव उम्र 22 वर्ष साकिन मगरउछला थाना चकरभाटा एवं दूसरा व्यक्ति नाबालिग ग्राम मगरउछला थाना चकरभाटा बताया जिनका तालासी लिया गयाl जो सफेद रंग के बोरी में महुआ शराब रखे थे दोनों के कब्जे से कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AF 6150 को जप्त किया गया आरोपी एवं अपचारी बालक के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए दोनो को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती हैl