June 9, 2022
वार्ड नं 22 में AAP का जनसंवाद 27 लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
बिलासपुर. आम आदमी पार्टी जनसंवाद की कडी में आज वार्ड नंबर 22 भीमराव अम्बेडकर नगर में संपर्क किया गया हैl जहां पर लोगों का रुझान बहुत ही अच्छा हैl बहुत से लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कीl इस कड़ी मे आज भीमराव अम्बेडकर नगर के साथ जनसवाद किया गया इनके साथ ही अन्य लोगों ने भी सदस्य बने हैंl आगे भी लगातार सक्रिय रूप से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़े जाने की कोशिश करते हैंlआज का जनसंवाद में कुल 27 सदस्य बने जिन्हें हम अपने पार्टी की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया हैl सबसे अच्छी बात ये हुई की यहा की जन समुदाय का ग्रुप की शुरुवात की जो की डॉ उज्वला के अध्यक्षता में होगी और जहा इनकी जरूरत होगी ये सारा समुदाय पहुच कर मदद करेगेl जनसवाद मे डॉ उज्वला ( नगर अध्यक्ष), राकेश, आलोक अग्रवाल, सुमित पाल सिंह, मधु सिंह, अंजना भास्कर, कल्याणी बघेल, मीता सोनवानि, गिरजा सारथी, मंजूषा, अजीत, पुष्पा, संजय बघेल, संजय टण्डन, सुभाष, तरुण, राकेश कुमार, राजू श्रीवास,कमल,जमाल, हेमू चौहान, प्रदीप, सोनू, आलोक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सरिता नौशीन अहमद, कमल सिंह इत्यादि उपस्थित हुएl