सावधान : इस मार्ग के रास्ते में जगह -जगह गड्ढों पर चलना हुआ मुश्किल, रहवासी परेशान, हो सकती है दुर्घटना
बिलासपुर. डीएलएस कालेज जाने वाली रोड की हालत इतनी खराब है कि आने जाने वाले चाहे वो रिक्सा टेक्सी गाड़ी वाले हो चलाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैl खासकर हर्षकिंगडॉम के सामने की रोड देखकर आप समझ जायेंगे की हालत कितनी खराब है अभी छोटी छोटी दुर्घटना होती रहती है आने वाले कुछ दिनों में बरसात चालू हो जाएगी तब देखना हालात इतनी खराब हो जाएगी कि रोज कुछ ना कुछ घटना देखने को मिलेगी lनगर निगम को इस और ध्यान देना चाहिए ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सकता है l इस मार्ग से हर दिन हजारों लोग आना जाना करते हैं। वही इस मार्ग पर स्कूल कॉलेज व आईटीआई भी हैं। जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में छात्रों का आना जाना लगा रहता हैl बारिश में गड्ढों पर पानी भर जाने से सड़क हादसे बढ़ जायेगी। नगर निगम जिला प्रशासन को समय से पहले इस मार्ग को बनवा देना चाहिए नहीं तो आगे यहां के रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा l