अमृत मिशन के लिये नाली के भीतर बिछा दी पाइप लाइन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. अमृत मिशन योजना के तहत चिंगराजपारा क्षेत्र में पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है इसके लिये महिनों से खोदी गई सड़कों को अधूरा छोड़ दिया गया है। वहीं नाली के भीतर से गुजरी पाइप लाइन से लोगों को पीने के लिये पानी सप्लाई की जा रही है। बरसात नजदीक है इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। चिंगराजपारा घने बसाहट वाले इलाके में हजारों लोग निवासरत हैं ऐसे में इस क्षेत्र में अगर संक्रमण फैला तो स्थिति संभाले नहीं संभलेगी। इसके बाद भी अमृत मिशन के लिये बेतरतीब तरीके से पाइप लाइन बिछाया जा रहा है।


अपालो अस्पताल और सीपत रोड के बीच के इलाके में हजारों लोग निवासरत हैं। सकरी गली में केवल दो पहिया वाहन से आवागमन किया जा सकता है। इस क्षेत्र में अमृत मिशन योजना के लिये पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है। घरों में नया कनेक्शन दिया जा रहा है। नाली के भीतर से प्लास्टिक पाइप से पानी की सप्लाई हो रही है। खोदे गये सड़क को पूरा नहीं किया जा सका है। मार्ग अवरूद्ध होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। नये पाइप लाइन को नाली के भीतर से निकाली जा रही है। बरसात में अगर यहां संक्रमण फैला तो स्थिति संभाले नहीं संभलेगी। मालूम हो कि पूर्व में तालापारा, टिकरापारा, तारबाहर इलाके में डायरिया बीमारी फैलने से निगम और स्वास्थ्य विभाग पसीने छूट गये थे। चिंगराजपारा में नालियां बजबजा रही है। यहां अमृत मिशन के लिये बिछाये का काम चल रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!