June 12, 2022
बच्चों के झूलों, फिसलपट्टियो पर महिलाओं का कब्जा, भारी वजन से टूट फूट रहे
बिलासपुर. शहर के पुराने गार्डन में से एक कम्पनी गार्डन में देख रेख और रख रखाव के अभाव में बच्चों के खेलने के झूले और फिसलपट्टी टूट गई है। बच्चों की जगह हेवी वेट की महिलाएं झूले का लुफ्त उठाती है। ये है बिलासपुर का कम्पनी गार्डन , गर्मी की छुट्टी मानने , खेलने कूदने बच्चें गार्डन आते है, पर आप देख सकते है की गार्डन में लगे फिसल पट्टी बुरी तरह से टूट चुके है, कुछ अन्य के पुर्जे इधर उधर पड़े हुए है। दूसरी ओर बच्चों के झूले में अपने बचपन की याद ताजा करती महिला दिख रही है। इनके जैसी ही कई महिलाओं को भी अक्सर झूले का लुफ्त उठाते देखा जा सकता है। जबकि झूले और फिसल पट्टी को बच्चों के लिए और उनकी वेट के अनुसार ही बनाया जाता है। अब इन टूटे फूटे झूले को देख बच्चें मायूस होकर लौट रहे है। निगम प्रशासन को चाहिए की लाखों की लागत के इन बच्चों के मनोरंजन की सामग्री का कड़ाई से देख रेख़ करें।