ये सस्ता ‘छोटू’ AC बेड में हो जाएगा फिट! लेटते ही बोलेंगे- ठंडी आ गई क्या?

भारत में जलती-चुभती गर्मी पड़ रही है. इतनी गर्मी में कूलर भी फेल होते दिख रहे हैं. राहत पाने के लिए AC ही सबसे बेस्ट ऑप्शन है. लेकिन हर कोई AC को अफॉर्ड नहीं कर सकता है. कारण हैं महंगे दाम. गर्मी के कारण AC की कीमत बढ़ जाती है और लोगों के बजट से बाहर चले जाते हैं. मार्केट में कई प्रकार के AC अवेलेबल हैं. किसी को दीवार पर टांगा जाता है तो किसी को खिड़की में फिट किया जाता है. दोनों ही AC मिनटों में कमरे को कूल कर देते हैं. आज हम आपको ऐसे AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मैट्रेस में फिट हो जाता है और चुटकियों में बेड को ठंडा कर देता है.

बेड पर बैठते ही मिलेंगे ठंडक

जैसे ही आप बेड पर लेटेंगे या बैठेंगे तो आपको शानदार ठंडक मिलेगी. आप में से ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे. हम जिस AC के बारे में बताने जा रहे हैं, वो भारत में अवेलेबल नहीं है. आइए बताते हैं इसके बारे में…

Individual Temperature Control Wireless Remote Integration Cooling and Heating Mattress

अगर आप इस AC की कीमत जानना चाहते हैं, तो बता दें इसे Alibaba डॉट कॉम पर इसे 15 से 16 हजार रुपये के बीच खरीदा जा सकता है. यह AC एक नहीं बल्कि दो यूनिट्स से मिलकर बनता है. यह दोनों यूनिट्स से मिलकर AC कम्प्लीट हो जाता है.

ऐसे करता है काम

यह एयर कंडीशनर एक मैट्रेस के साथ आता है. इसमें AC को पाइप के जरिए जोड़ा गया है. पाइप से AC जुड़ते ही मैट्रेस ठंडी हवा देता है. पाइप के जरिए हवा मैट्रेस में जाती है और बैठने या लेटने वाले को शानदार ठंडी हवा मिलती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!