June 15, 2022
विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड बैंक सिम्स सम्मानित
बिलासपुर. प्रतिवर्ष 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में रायपुर में विभिन्न श्रेणियों में रक्तदाताओं को नाको तथा छ. ग. ब्लड सेल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । ब्लड बैंक सिम्स द्वारा थैलेसीमिया सिकल सेल मरीजों को सर्वाधिक निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने हेतु यह सम्मान प्रदत्त किया गया। उक्त राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नीरज बंसोड़,सचिव स्वास्थ्य , डॉ विष्णु दत्त संचालक स्वास्थ्य शिक्षा, डॉ बिंझवार परियोजना संचालक थे।प्रभारी ब्लड बैंक डॉ सुपर्णा गांगुली द्वारा सम्मान ग्रहण किया गया।14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सिम्स में भी विभिन्न रक्तदान शिविरों तथा निशुल्क रक्त समूह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डोनर फैमिली के सदस्यों ने अपनी सहभागिता का निर्वहन किया। रक्त परीक्षण शिविर में मरीज एवम उनके परिजनों का निःशुल्क रक्त परीक्षण कराया गया तथा परीक्षण उपरांत ब्लड ग्रुप कार्ड प्रदाय किये गए। रक्ताधान चिकित्साधिकारी द्वारा रक्तदाताओं तथा समस्त कर्मचारियों को रक्तदान कर मरीज की मदद करने शपथ भी दिलाई गई। शिविर में 46 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया तथा 16 व्यक्तियों की ब्लड ग्रुप जांच की गई।