एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

नवप्रवेशी बच्चों का होगा स्वागत :  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन 16 जून को किया जा रहा है। शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास रायपुर में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। सभी जिले वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि 6 से 14 वर्ष के नवप्रवेशी सभी बच्चों के शाला प्रवेश को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास से इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को जिले के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में बच्चों एवं पालको के समक्ष यह कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात् दोपहर 3 बजे से जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों और अतिथियों द्वारा जिले के नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तक और गणवेश वितरण कर उनका स्वागत और सम्मान किया जाएगा।

जी.टी.ईडन कोर्ट रेसिडेंसियल सहकारी समिति : जीटी ईडन कोर्ट  रेसिडेंसियल सहकारी समिति लिंगियाडीह का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार संचालक मण्डल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु  19 जून को नामांकन पत्र प्राप्त किया जाएगा। 26 जून को आम सभा आहूत की जाएगी जिसमें संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतदान पश्चात् मतगणना की जाएगी। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 02 जुलाई किया जायेगा।

बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 21.1 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले के 5 तहसीलो में 1 जून से आज तक  35.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 34.2 मि.मी., बिल्हा में 39.1 मि.मी., मस्तूरी में 27.6 मि.मी., तखतपुर में 46.9 मि.मी., कोटा तहसील में 31.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नवीन तहसील सकरी, रतनपुर, बेलगहना में वर्षा मापी केन्द्र स्थापित नहीं होने के कारण इन तहसीलो की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!