November 25, 2024

कोरोना की आहट, 113 दिन बाद 13 हजार से ज्यादा मामले, इतने मरीजों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,216 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,83,793 हो गई. वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68,108 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

करीब 4 महीने बाद बढ़े इतने केस

आपको बता दें कि करीब 113 दिनों में यह पहला मौका है, जब देश में कोरोना संक्रमण के 13,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 23 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई.

एक्टिव मरीजों की तादाद भी बढ़ी

मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 68,108 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.16 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.63 प्रतिशत तो कोविड-19 मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,045 की बढ़ोतरी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रोजाना संक्रमण की दर 2.73 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण की दर फिलहाल 2.47 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,26,82,697 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,90,845 हो गई है.

कोरोना वैक्सीन की 196 करोड़ से ज्यादा डोज

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 196 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

कोरोना से इतनी मौतें

वहीं मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 23 लोगों की मौत हुई है, उनमें केरल के 13, महाराष्ट्र के तीन, कर्नाटक के दो और दिल्ली, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं.

डाटा का होगा मिलान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70% से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आकंड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. बताते चलें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने WHO द्वारा भारत में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े को आधारहीन बताते हुए उस दावे को खारिज किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 1 जुलाई से प्लास्टिक की इन चीजों का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
Next post शहर की विद्युत व्यवस्था के निरीक्षण में पहुंचे कार्यपालक निदेशक, खराबियों को तत्काल सुधारने के दिये निर्देश
error: Content is protected !!