June 21, 2022
विनोबा नगर के गार्डन में पाथवे व बाउंड्रीवाल निर्माण का महापौर ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. नगर निगम जोन क्रमांक 4 के विनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 क्रातिनगर हनुमान मंदिर गार्डन मे पाथवे व बाऊन्ङीवाल निर्माण हेतु भुमिपूजन किया गया । इसके बाद बिनोबानगर आर 8 स्टेटबैक कालोनी गार्डन मे बोर का उद्घाटन महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजीरुद्दीन छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह एम आई सी मेम्बर राजेश शुक्ला सुरज मरकाम जोन कमिश्नर राम अवतार चौहान सहायक अभियता गोपाल उप अभियन्ता धनेश्वरी गुल्हरी व वार्ड के वरिष्ठ नागरिक राजकुमार अग्रवाल, ए सी जैन, पी के बक्सी, परेश श्रीवास्तव, सजय दवे, सदीप नोपानी, निलु सलुजा, मनीष गुप्ता, रजीत बाली, प्रशांत पाण्ङेय, अनिल चदेल, सगीत मोईत्रा, जवाहर सचदेव, रामु शुक्ला, एम एल पस्तोर, पियुष अग्रवाल, दिनेश साहु, बटी अग्रवाल, मुकुल माधव गुप्ता, अभिषेक शर्मा, अब्दुल खालिद, निटु परिहार, शाहिद खान, हनु शर्मा, रवि तोलवानी, नागेन्द्र राय विधानी, त्रिलोक कुमार, नागेश खण्ङुजा, पप्पु विष्ट, दास जनक बधे, आदि गणमान्य नागरिको के उपस्थिती मे किया गया ।