एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर द्वारा केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजनांतर्गत एक जिला एक उत्पाद के तहत् बिलासपुर जिले को ब्लैक राईस उत्पाद आबंटित किया गया है, जिसमें निजी खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को भी शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योगों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड पूंजी सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रू. दिये जाने का प्रावधान है एवं लाभार्थी की कुल लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान राशि होगा एवं शेष राशि बैंक ऋण होगा। योजना के अंतर्गत पंूजी निवेश के लिए नए खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो एवं स्थापित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो को प्राथमिकता दी जाएगी। उद्यम अनिगमित होना चाहिए और उसमें 10 से कम श्रमिक होना चाहिए। उद्यम के स्वामित्व की स्थिति स्वामित्व, भागीदार फर्म हो सकती है। आवेदक 18 वर्ष से अधिक का होना चाहिए। एक परिवार से केवल एक व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त करने का पात्र होगा। आवेदक आवदेन हेतु पीएमएफएमई के ऑनलाईन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकता है। इस योजना एवं आवेदन की प्रकिया की अधिक जानकारी के लिए मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्ंिडग, बिलासपुर में संपर्क कर सकते हैं, अथवा प्रबंधक श्री शुभम शुक्ला मो. 7697230751 व प्रबंधक संदीप वर्मा, मो. 9407775844 से संपर्क कर सकते हैं।
राज्य मानसिक चिकित्सालय के जीवन दीप समिति की बैठक 27 जून को : राज्य मानसिक चिकित्सालय सेन्दरी के जीवनदीप समिति की बैठक संभागायुक्त की अध्यक्षता में 27 जून को प्रातः 11.30 बजे चिकित्सालय में आयोजित की गई है।
बिलासपुर जिले में आज 3.1 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में आज 3.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा मस्तूरी तहसील में 23.5 मिमी. वर्षा हुई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बोदरी में 1.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से आज तक जिले में कुल 92.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत 10 वर्षो की औसत वर्षा से आज तक 135.6 प्रतिशत् अधिक वर्षा हुई है।