June 26, 2022
रोजगार के लिए युवाओं को शांता फाउंडेशन ने 3 महीने की निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया
बिलासपुर. शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य अंजली श्रीवास्तव Aisect कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सकरी के माध्यम से नि:शुल्क बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना” चालू किया गया था,जो लगभग 90 दिन पूर्ण कर लिया गया है। संस्था के संस्थापक समाज सेवी नीरज गेमनानी का कहना है कि इन दिनों में कंप्यूटर शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। कंप्यूटर में उचित प्रशिक्षण के साथ, एक अच्छी नौकरी पाने की संभावना दोगुनी हो जाती है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी उचित प्रशिक्षण सुविधाओं तक पहुंच नहीं है। इस उद्देश्य के साथ, हमारी संस्था शांता फाउंडेशन एक अनूठी योजना शुरू की। इस कार्यक्रम के तहत, चयनित विद्यर्थियों को बुनियादी कंप्यूटर शिक्षा में औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा। उन्हें कंप्यूटरों में बेसिक ट्रेनिंग हासिल करने के लिए सर्टिफिकेट मिलेगा। इस उद्देश्य को पूरा करने में शांता फाउंडेशन के सक्रिय सदस्या अंजली श्रीवास्तव के बगैर पूरा कर पाना सम्भव नही था यह कार्य निरतंर जारी रहेगी।