June 28, 2022
उस्तरा से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. हत्या के नियत से प्राणघातक हमला करने वाला सिरगिट्टी पुलिस के गिरफ्त मे। आरोपी घटना अंजाम देकर लुक छिप रहा था। प्रकरण के आरोपी को तत्काल लिया गया हिरासत में।आरोपी के कब्जे से 01 नग उस्तरा किया गया जप्त। मामलें का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी तरूण गलपाण्डे निवासी नयापारा सिरगिट्टी का दिनांक 28.05.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनंाक 28.06.2022 के रात्रि करीबन 11.00 बजे नयापारा सुलभ शौचालय के पास अमन श्रीवास शराब पी रहा था। जिसे मना करने पर मां बहन की गंदी गंदी गाली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये जेब मे रखे ब्लेड वाली उस्तरा से वार कर गंभीर चोट पहुॅचाया था। जिस पर थाना सिरगिट्टी मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे विवेचना दौरान आरोपी अमन कुमार श्रीवास घटना दिनांक से अपने सकूनत व सिरगिट्टी क्षेत्र से फरार होकर अन्यत्र स्थान पर लुक छिप रहा था। दिनांक 27.06.2022 को मुखीबर सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर नया बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी कर आरोपी अमन कुमार श्रीवास को पकडकर थाना लाया गया जिन्होने अपने मेमोरेण्डम कथन मे प्रार्थाी के साथ हत्या करने के नियत से ब्लेड से हमला कर चोट पहुॅचाना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा घटनास्थल मे प्रयुक्त किये गये धारदार ब्लेड जप्त कर आरोपी को दिनांक 27.06.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, सउनि अनिल दुबे, प्र.आर. 53 अनिल साहू, आरक्षक अशोक कोरम, शशीकांत जायसवाल, अफाक खान, जितेन्द्र जाघव, संजय यादव एवं देव भोषले की अहम भूमिका रही।