तुर्की में अंतर्राष्ट्रीय रेशम मार्ग उद्यमी शिखर सम्मेलन आयोजित, 23 देशों के 700 मेहमानों ने लिया हिस्सा

बीजिंग. चौथा अंतर्राष्ट्रीय रेशम मार्ग उद्यमी शिखर सम्मेलन तुर्की (Turkey) के ट्राबजोन में आयोजित हुआ. 23 देशों से आए 700 से अधिक मेहमानों ने इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. तुर्की कोष व वित्त मंत्री बरत अलबारक ने कहा कि चीन द्वारा पेश बेल्ट एंड रोड (Belt And Road) पहल तुर्की की मध्य कॉरिडोर योजना से मिलती जुलती है. इस बार के उद्यमी शिखर सम्मेलन में दोनों को और अच्छी तरह से जोड़ा जा सकेगा और रेशम मार्ग से संबंधित देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का और विस्तार किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस बार के शिखर सम्मेलन में रेशम मार्ग से संबंधित क्षेत्रों में सहयोग और घनिष्ठ होंगे और बाजार का विस्तार किया जाएगा. खास तौर पर काला सागर और कैस्पियन सागर के देशों के बीच व्यापार व पूंजी-निवेश का विकास करने और क्षेत्रीय उद्योग व वाणिज्य व्यवसाय में सहयोग के नए मौके को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जाएगी. गौरतलब है कि तुर्की स्थित चीनी राजदूत डेन ली और चीनी पूंजी वाले उद्यमों के प्रतिनिधि मंडल ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!