June 30, 2022
अघोरपीठ कोनी में औघड़ भगवान राम के समाधि स्थल पर श्रीमहाविभूति कलश की स्थापना
बिलासपुर. अघोर पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह कोनी बिलासपुर में श्री सर्वेश्वरी समूह ,बाबा भगवान राम ट्रस्ट एवं अघोर परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद अघोरेश्वर बाबा गुरूपद सम्भवराम जी के करकमलों से आज दिनांक 28 जून 2022 को परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु भगवान राम के समाधि स्थल पर परम दिव्य ‘श्रीमहाविभूति कलश’ की स्थापना की गई। इस अवसर पर “अघोरान्ना परो मंत्र:” का संकीर्तन भी किया गया। आज का दिन इस जनपद के श्रद्धालुओं -भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया है । सभी श्रद्धालु – भक्तों, उपस्थित जनसमूह ने इसमें भाग लिया और पूज्य श्री का दर्शन लाभ कर गदगद हुए। कार्यक्रम में श्री अरविंद कुमारसिंह,श्री कृष्ण कुमार टप्पू, छन्नू सिंह चौहान, आर के यादव, उमेश नारायण मिश्रा, राकेश दीक्षित, एनपी नायक, भगवानदास लाहोराणी, अभिजीत तिवारी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मंत्री उमेश नारायण मिश्रा द्वारा दी गई ।