July 2, 2022
के.पी. शुक्ला को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
बिलासपुर. जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ सहायक कोषालय अधिकारी के.पी. शुक्ला अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के बाद शासकीय सेवा से निवृत्त हो गये। जिला कोषालय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त श्री शुक्ला को कार्यालय की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। कार्यालय के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री विकास सिंह ठाकुर एवं अतिरिक्त कोषालय अधिकारी श्री सौमित्र प्रधान ने श्री शुक्ला के सेवाकाल का स्मरण करते हुए स्वस्थ एवं सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक कोषालय अधिकारी श्री संतोष कुमार यादव सहित कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।