July 2, 2022
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर शांता फाउंडेशन ने शरबत बांटा
बिलासपुर. शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा महाप्रभु श्री जगन्नाथ भगवान जी के रथ यात्रा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं को शरबत बांटा गया।शुक्रवार को महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बड़ी धूम-धाम से निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। हर कोई रथ को खींचकर पुण्य कमाना चाह रहा था। वहीं दयालबंद बिलासपुर में भक्तों का तांता लगा रहा।चारों ओर गूंजे भगवान के जयकारे गुंजायमान हो रहे थे। शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी का कहना है कि समाज में हर धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं और हमारा कर्तव्य यह कहता है कि सभी समाज को ध्यान में रखकर उसके अनुरूप कार्य किया जाए जिससे कि समाज को एक अच्छे रास्ते में चलाया जा सके इस तरह की नेक कार्य करने के लिए हमारा शांता फाउंडेशन हमेशा अग्रसर रहते हैं। इस दौरान नेहा तिवारी,जस्सू टुटेजा,प्रिया गुप्ता,प्रितेश सिंह राठौर,कैलाश मोटवानी,मयंक डीसूजा,अजय कहर उपस्थित रहे ।