July 7, 2022
शहर में लगातार हो रहे चाकूबाजी की घटना के विरोध में छात्र संघ ने SSP को दिया ज्ञापन
बिलासपुर. आज छात्र संघ बिलासपुर के द्वारा शहर में लगातार बढ़ रहे चाकुबाजी, मारपीट आदि घटनाओं के विरोध में बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया और कार्यवाही की मांग की, विदित हो कि शहर में दिन-ब-दिन चाकूबाजी और मारपीट जैसी अपराधिक घटनाएं आम होती जा रही है छोटे नाबालिग भी बड़े रूप में इस घटना को अंजाम दे रहे हैं और बिना डर भय के खुले घुम रहे हैं ।जिससे आम जनमानस में भय का वातावरण बनता जा रहा है, छात्र-छात्राएं इनके प्रमुख शिकार हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण नशा है साथ ही अपराधियों को प्राप्त संरक्षण भी है, छात्र संघ ने इस पर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए नशीले पदार्थो की बिक्री रोकने, सोशल मिडिया में चल रहे अवांछित समुहों, चाकुबाजों आदि पर जल्द लगाम कसने और पुलिस की सजगता के साथ गश्त बढ़ाने की मांग की। जिस पर एसएसपी पारूल माथुर ने त्वरित रूप से कार्रवाई चालु करने की बात कही। इस दौरान विशेष रूप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सुरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी, उज्जवल सिंह, उदय साहू, अमन सिंह, आकाश श्रीवास्तव, अखिल शर्मा, विशाल मिश्रा व अन्य शामिल रहे।