कार में धारदार हथियार और पिस्टल लेकर घूमने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर. पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा  स्नेहिल साहू  के मार्गदर्शन में आपराधिक व्यक्तियो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना सरकंडा  क्षेत्र में पैट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर राजकिशोर नगर पानी टंकी गार्डन के पास एक नीले रंग के i10 कार क्रमांक सीजी 10 ए डी 1912 में बैठे दो व्यक्तियों की जांच करने पर अनुराग पांडे के कब्जे से तीन नग फायर किया हुआ बुलेट खोखा  जिसके पीछे 7.6 लिखा है, एवं एक नग चाकू नुमा धारदार हथियार ,तथा अभिषेक भारद्वाज के कब्जे से एक नग पिस्टल जिसमें स्टार मॉडल लिखा है विधिवत जप्त कर 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उपरोक्त कारवाही में एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट के प्रभारी हरविंदर सिंह,थाना सरकंडा से प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू एवं एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट उनि अजय वारे, राम सोनवानी, आर. बलवीर सिंह, सत्या  पाटले, थाना  सरकंडा से, प्र. आ. 151 अरविंद सिंह, आरक्षक 1404 तदवीर सिंह पोर्ते ,आरक्षक 1400 भागवत चंद्राकर, आरक्षक 749मुकेश शर्मा ,आरक्षक 138 सचिन सिंह, आरक्षक 247 गोवर्धन शर्मा,  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!