November 24, 2024

39 लाख 10 हजार की लागत से बनेगी सीसी रोड महापौर यादव ने किया भूमिपूजन

बिलासपुर. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर में 39 लाख 10 हजार रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। शुक्रवार को महापौर रामशरण यादव व वार्ड पार्षद ने इसके लिए भूमि पूजन किया। इसके साथ ही अब वार्ड में शीघ्र ही सीसी रोड निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि महीनों से इस सड़क को बनवाने के लिए वार्ड पार्षद व नागरिकों की मांग थी, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार किया गया था। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद आज भूमिपूजन किया गया है। सड़क बन जाने से वार्डवासियों को आवगमन के बेहतर सुविधा मिलेगी। वार्ड क्रमांक 50 में विकास तिवारी के घर से मोटवानी के घर तक 9.49 लाख, श्लोक विहार 3 मेंन रोड से रामभजन के घर तक 4.42 लाख, मेंन रोड से मानिक लाल के घर तक 15.81 लाख, मानिक लाल के घर से दवमंगल महराज के घर तक 3.76 लाख और उत्तम निवास से दीपक चंद्रा के घर तक 5.63 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर सभापति शेख नजीरुद्दीन, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला, एमआइसी सदस्य अजय यादव, संध्या तिवारी, वार्ड पार्षद अमित सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दुर्ग–भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एवं बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
Next post पावर कंपनी में जेई इलेक्ट्रिकल के लिये दस्तावेजों का सत्यापन 16 जुलाई को
error: Content is protected !!