भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने वार्डों में जलभराव की समस्या लेकर नगर निगम आयुक्त को दिया ज्ञापन

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के पदाधिकारियों ने अपने मंडल के वार्डों में जलभराव की बड़ी समस्या को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे और उन्हें समस्या से अवगत कराया। पदाधिकारियों ने बताया कि विगत दो-तीन वर्षों से वार्ड क्रमांक पुराना 12,14, 15, 16 एवम 17 इन वार्डों में विगत 2 साल से जलभराव की भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है क्योंकि पार्षदो के पास समय का अभाव है एवम राजनीतिक कार्यक्रमों से फुरसत नहीं है की जनता की समस्याओं पर ध्यान दे। इसलिए थोड़ा भी पानी गिरता है तो इन वार्डों में जलभराव हो जाता है। पानी का निकासी नहीं होता है जिसके कारण घरों में पानी घुस जाता है और घरों में पानी घुसने के कारण घरों के बिस्तर सोफा,अलमारी ,बर्तन व अन्य दैनिक उपयोग के सामान आए दिन खराब हो रहे हैं जिसको लेकर वार्ड की जनता बहुत त्रस्त व परेशान हो रही है। समस्या की वास्तविक जानकारी ली गई तो कारण पता चला कि स्मार्ट सिटी के नाम पर नई रोड नाली का निर्माण किया गया है जिसमें भारतीय नगर व्यापार विहार एवं महाराणा प्रताप चौक का पानी भारती नगर चौक से तालापारा तैबा चौक वाली नाली में जोड़ दिया गया है जिसके कारण इधर के तीन चार वार्डों में भीषण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके समाधान के लिए आयुक्त महोदय से मांग की गई कि भारतीय नगर चौक से महाराणा प्रताप चौक तक का पानी को डाइवर्ट करके जरहाभाटा तरफ नाले से निकास किया जाए जिससे भारतीय नगर से तालापारा जलभराव के इस समस्या से थोड़ा निजात मिल सके तथा सभी बड़ी नालियों की युद्ध स्तर से सफाई कराई जावे। आयुक्त महोदय ने मांगों को सुनकर व सुझाव को एक बार प्रयोग में लाने हेतु अपनी सहमति जताई तथा समस्या से निपटने हेतु हर स्तर पर प्रयास करने की बात कही। इस समस्या के लिए ज्ञापन हेतु पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवम पार्षद महेश चंद्रिकापुरे, पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र केशरवानी,मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल,उपाध्यक्ष केदार खत्री, महामंत्री द्ववय नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, योगेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!