July 12, 2022
आम आदमी पार्टी बिलासपुर के शहर अध्यक्ष ने नेतृत्व में चल रहा धुआंधार जन सम्पर्क
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी अब तीसरे मोर्चे के रूप में अपने आप को स्थापित करती नजर आ रही है, लगातार जनसंपर्क के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार सदस्य बनाते जा रहे हैं.. दिल्ली और पंजाब में सत्ता पर काबिज होने के बाद छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी अब अपनी स्थिति को मजबूत करती नजर आ रही है छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब डेढ़ साल से भी कम वक्त का समय बचा है, इससे पहले आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी शहर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चल रहा है.. जनसंपर्क अभियान के दूसरे फेज में आज से कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर पार्टी की विचारधारा से लोगों को जोड़ रहे हैं.. नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 69 में आज आम आदमी पार्टी की शहर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान पर निकलीं, जहां उन्होंने 50 से अधिक घरों में जनसंपर्क किया ।