October 8, 2024

Vivo ला रहा डिजाइन वाला Smartphone, देखते ही लोग बोले- ये तो धूम मचा देगा

Vivo बहुत जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो T Series का स्मार्टफोन होगा. अब हाल ही में एक टीजर ने इस क्षेत्र में T1x मॉडल के लॉन्च की पुष्टि की है. डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर भी देखा गया है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने अपने आधिकारिक भारतीय ट्विटर हैंडल पर इस खबर को शेयर किया. ट्वीट को देखते हुए कंपनी ने Vivo T1x मॉडल के अपकमिंग लॉन्च को टीज किया. आइए जानते हैं Vivo T1x के बारे में सबकुछ…

Vivo T1x Design

जबकि यह भारत में लेटेस्ट T-Series हैंडसेट होगा, डिवाइस को पहले फिलीपींस जैसे अन्य बाजारों में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस है जिसे 4GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है.

Vivo T1x Specifications

Vivo T1x 6.58 इंच के एलसीडी पैनल को स्पोर्ट करता है जिसमें फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. पीछे की तरफ, T1x में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के शूटर शामिल हैं. हुड के तहत, एक बड़ा 5,000mAh का बैटरी पैक डिवाइस को पावर देता है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Vivo T1x Features

अन्य विशेषताओं में डुअल सिम सपोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, मल्टी टर्बो 5.0, टाइप-सी, 4 जीबी वर्चुअल रैम विस्तार और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं. Vivo T1x एंड्रॉइड 12 ओएस आधारित फनटच ओएस 12 पर चलता है और इसे फिलीपींस में ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू नामक दो रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, उम्मीद करते हैं कि जल्द ही फोन मार्केट में उतरेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चेहरे पर रब कीजिए ये चीज, क्रीम से ज्यादा फायदेमंद
Next post boAt ने लॉन्च की कम कीमत वाली Smartwatch
error: Content is protected !!