पत्नी और सास पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. पत्नि और सास पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मुन्ना यादव पिता स्व. धनीराम यादव उम्र 52 साल साकिन रामनगर लिंगियाडीह बिलासपुर दिनांक 13.07.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लडकी अंजली यादव उसे फोन कर बतायी कि उसे और उसकी मॉ सकुन यादव को सौमेश चाकू मार दिया है और उन्हें 112 डॉयल वाहन से लाकर सिम्स अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जो प्रार्थी अस्पताल पहुंचकर अपनी बेटी अंजली से घटना के संबंध में पूछताछ किया तो बतायी कि उसका पति सोमेश 01 सप्ताह पूर्व झगडा करके अपनी माँ के यहाॅ रहने चला गया था और जान से मारने की धमकी दिया था और कहा था कि उसके पास आने की जरूरत नही है दिनांक 12.07.2022 को रात्रि में खाना खाकर जब अंजली यादव और उसकी मॉ सकुन यादव सोये थे तथी रात्रि करीब 10:00 बजे कुछ आवाज आया तो अंजली यादव घर का दरवाजा खोली तो बाहर कोई नही था तब अंजली यादव घर के अंदर आ रही थी तभी घर के बाथरूम से उसका पति सोमेश यादव निकला जो छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया था और हाथ में धारदार चाकू लेकर आया था जो अंजली को देखते ही गाली गलौच करते हुये अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या करने की नीयत से अंजली यादव के दाहिने हाथ में मारकर गंभीर चो पहुंचाया और जब अंजली यादव की मॉ सकुन बीच बचाव करने आयी तो उसे भी चाकू से मरा है जिससे उनके बाये हाथ में गंभीर चोट लगा है। अपनी जान बचाने के लिये दोनो भागते हुये पड़ोस में गये वहाँ भी सौमेश यादव हाथ मुक्का व लात से मारपीट किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 803/2022 धारा 294, 506, 307 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । तत्काल आरोपी की धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा  उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई जो मामले में  त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सोमेश यादव को घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है आरोपी सोमेश यादव पिता रामू यादव उम्र 28 निवासी पीपलपारा लिंगियाडिह को गिरफतार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  उत्तम कुमार साहू उनि एच. आर. यदु आरक्षक गोवर्धन शर्मा सत्येन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!