July 13, 2022
चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले नाबालिग सहित दो आरोपी पकड़ाए
बिलासपुर. चाकू दिखाकर लुटपाट करने वाले आरोपी सहित एक विधि से संघर्षरत बालक को रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में गिरफ्तार किया है। मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना उपस्थित आकर कराया कि दिनॉक 12.07.2022 के रात्रि लगभग 07:30 बजे पाली थाना के ग्राम लाफा से प्रार्थी बस से अपने घर ग्राम नेवसा आ रहा था। ग्राम जाली बस स्टैण्ड के पास बस से उतरकर पैदल अपने घर उसराभाठा नेवसा जा रहा था कि बस स्टैण्ड से थोड़ा आगे पहुचा था। कि आरोपियों द्वारा अश्लील गाली गलौच करते हुये चाकू से प्रार्थी के बॉंये भूजा में वार करके शर्ट की पॉंकेट में रखे 200 रूपये को लूटकर भाग गये कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के थाना रतनपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय कोटा में पेश किया गया। 1. विधि से संघर्षरत बालक 2. अभिमन्यू केंवट उर्फ मन्नू पिता अर्जून केंवट उम्र 20 वर्ष निवासी जाली रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)