स्वामी आत्मानंद स्कूल में लगाई गई ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की तस्वीर
बिलासपुर. जिले की सभी स्कूलों एवं शासकीय कार्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की रंगीन तस्वीरें लगाई जा रही हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार की मौजूदगी में आज यहां तारबहार स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई गई। प्राचार्य श्रीमती उषा चन्द्रा के कक्ष में राज्य शासन द्वारा अनुमोदित खूबसूरत तस्वीर लगाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी डी.के.कौशिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की सम्पन्नता एवं वैभव हमारे किसानों से है एवं उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद है। छत्तीसगढ़ महतारी एक देवी रूप में हरी साड़ी में हंसिया एवं धान की बाली लिये खड़ी है तथा आशीर्वाद दे रही है। साथ ही देवी छत्तीसगढ़ी आभूषणों से सुसज्जित हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस सिलसिले में सभी कार्यालय प्रमुख एवं स्कूल प्रबंधन को तत्काल तस्वीर लगाकर सूचित करने को कहा है।