July 16, 2022
गोदाम से चोरी करने वाला गिरोह को सिरगिट्टी पुलिस ने किया गिरफ्तार, ढाई लाख का सामान बरामद
बिलासपुर. थाना सिरगिटटी पुलिस की चोरी पर त्वरित कार्यवाही।गोदाम अंदर से सामान चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के गिरफ्त मे।चोरी हुई मशरूका शत-प्रतिशत किया गया बरामद।आरोपियों के कब्जे से सेनेटरी समान, लैपटाप व डेस्कटाप कीमती 2,50000 रू. किया गया जप्त।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी नितिन वर्मा पिता रमेश वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी अभिलाषा परिसर तिफरा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर द्वारा दिनांक 14.07.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अभिलाषा परिसर तिफरा गोदाम से 12-13.07.2022 के दरम्यिानी रात के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोदाम के सामने का ताला तोडकर गोदाम अंदर रखे सेनेटरी सामान 350 नग, एचपी कंपंनी का लैपटाप, डेस्कटाप, कैमरा डीवीआर जुमला 2,50,000 रूपये चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि बउवा नामक व्यक्ति कुछ नये नये नल का टोठी ब्रिकी करने के लिए कबाडी दुकान गया था जिसे भगा दिया गया सूचना पर तस्दीकी हेतु थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल कपडे मे 02 आरक्षक भेजकर संदेही बउवा उर्फ विरेन्द्र चैहान के सकूनत तिफरा कालिका नगर रवाना किया गया। संदेही बउवा तिफरा तालाब के पास मिला जिसे पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर अपने साथी संतोष साहू, वकील उर्फ अजय यादव, विट्टू के साथ मिलकर अभिलाषा परिसर गोदाम से सेनेटरी सामान 350 नग, एचपी कंपंनी का लैपटाप, डेस्कटाप, कैमरा डीवीआर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी बउवा द्वारा लैपटाप को घर के बाहर नाली मे फेकना, अजय यादव एक नग टी.व्ही, एक नग डीवीआर को कालोनी के बाहर फेक दिया, संतोष साहू बोरी मे रखे नल को पास की नाली मे छिपा दिया था तथा दूसरी बोरी को सेक्टर डी दारू भट्ठी के पास नाली मे छिपा कर रखा था जिसे चारो कबाडी रामविलास चैहान के पास बेचने गये थे। रामविलास चैहान द्वारा 04 नग नल टोठी को 200 रू., पिन्टू चैहान के पास वकील उर्फ अजय यादव द्वारा एक बोरी नल को 3000 रू. मे बेचा था। संदेही विरेन्द्र चैहान के निशानदेही पर थाना स्तर पर टीम गठित कर अजय यादव, संतोष साहू एवं अपचारी बालक तथा कबाडी रामविलास चैहान, पिन्टू चैहान के सकूनत पर दबिश देकर दिया जहाॅ वकील उर्फ अजय यादव सकूनत पर नही मिला, संतोष साहू एवं अपचारी बालक तथा कबाडी रामविलास चैहान, पिन्टू चैहान के मिलने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया जिन्होने अपराध धारा सदर का अपराध करना स्वीकार किये। आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन मुताबिक चोरी हुये मशरूका बरामद कर खरीददार कबाडी रामविलास चैहान से 04 नग नल टोठी एवं पिन्टू चैहान से 01 बोरी नल टोठी बरामद कर चारो आरोपियों एवं अपचारी बालक को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण मे वकील उर्फ अजय यादव सकूनत से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, प्र.आर. 610 शोभित केवट, आरक्षक जितेन्द्र जाधव, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल, अशोक कोरम व संजय यादव की अहम भूमिका रही।