July 16, 2022
घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. कोनी पुलिस ने बताया कि पीड़िता दिनांक-14/07/2022 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक घटना 12/07/2022 को करीबन 12ः00 बजे जब इसके माता-पिता काम करने बाहर गये थे, तो आरोपी प्रेमसागर उर्फ राहुल इसके घर अंदर आकर छेड़खानी करने के उद्देश्य इसके हाथ को पकड़कर खींचा रहा था, जिसे यह किसी तरह छुड़ाई है, की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी प्रेमसागर उर्फ राहुल भारती की पतासाजी की जा रही थी, जो गिरफ्तारी के भय से पुलिस को देखकर लुकछिप रहा था, जिसे मुखबिर सूचना पर दबिश देकर पकड़कर थाना लाया गया, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।